New Shayari

पता चला है लाखो दिल तोड़े है तूने
एक बार तुझसे लगाकर अपना दिल तोड़ लूंगा मैं

तू चाह कर भी धोखा नहीं दे पाएगी
तुझे अपनी परछाई की तरह खुदसे जोड़ लूंगा मैं

सुना है बड़ी शातिर कातिल हो तुम
सामने तो आओ तेरे दुप्पटे का कफन ओढ़ लूंगा मैं

तेरे शहर के लोग जहर बताते है तेरे लबों को
हद से गुजरा तो इनका कतरा कतरा निचोड़ लूंगा मैं ।