जो तेरे साथ रहते हुए सोगवार हो
लानत हो ऐसे शख़्स पे और बेशुमार हो
अब इतनी देर भी ना लगा, ये हो ना कहीं
तू आ चुका हो और तेरा इंतज़ार हो
मै फूल हूँ तो फिर तेरे बालो में क्यों नही हूँ
तू तीर है तो मेरे कलेजे के पार हो
एक आस्तीन चढ़ाने की आदत को छोड़ कर
‘हाफ़ी’ तुम आदमी तो बहुत शानदार हो
कब तक किसी से कोई मोहब्बत से पेश आएं
उसको मेरे रवय्ये पर दुख है तो यार हो
New Shayari
पता चला है लाखो दिल तोड़े है तूने
एक बार तुझसे लगाकर अपना दिल तोड़ लूंगा मैं
तू चाह कर भी धोखा नहीं दे पाएगी
तुझे अपनी परछाई की तरह खुदसे जोड़ लूंगा मैं
सुना है बड़ी शातिर कातिल हो तुम
सामने तो आओ तेरे दुप्पटे का कफन ओढ़ लूंगा मैं
तेरे शहर के लोग जहर बताते है तेरे लबों को
हद से गुजरा तो इनका कतरा कतरा निचोड़ लूंगा मैं ।
New Shayari
कहो तो एक ख्वाब मुक्कमल कर दूं,
तेरे नाम अपना हर एक पल कर दूं,
मुझमे डूब कर तुम कभी निकल ही न पाओ,
कहो तो अपने आप को दलदल कर दूं।
कहो तो एक ख्वाब मुक्कमल कर दूं,
तेरे नाम अपना हर एक पल कर